Chhattisgarh | Navratri-Dussehra rush at Raipur station, tents arranged for passengers for the first time
रायपुर, 29 सितंबर 2025। नवरात्र और दशहरा पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 78 हजार से अधिक यात्री पहुंच रहे हैं। सामान्य दिनों में यह संख्या करीब 68 हजार रहती है। बीते साल नवरात्र की पंचमी पर जहां 90 हजार यात्री स्टेशन पहुंचे थे, वहीं इस साल पंचमी पर करीब 79 हजार यात्री आए। आने वाले दिनों में दशहरा और छठ पूजा को देखते हुए भीड़ और बढ़ने की संभावना है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या से ट्रेन में बर्थ मिलना बड़ी चुनौती बन गई है। कई ट्रेनों में वेटिंग 150 से 200 तक पहुंच चुकी है। मजबूरी में यात्रियों को अनारक्षित डिब्बों में सफर करना पड़ रहा है।
पहली बार टेंट की व्यवस्था
भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के बाहर टेंट की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसमें यात्रियों को प्रतीक्षा और बैठने की व्यवस्था दी गई है। यहां टीटीई और हेल्पडेस्क भी तैनात किए गए हैं। आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ाई गई है, साथ ही मेडिकल टीम और पानी की व्यवस्था भी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि नवरात्र, दशहरा और छठ तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।
टिकट काउंटर पर दबाव, नई ATVM मशीनें जल्द चालू
स्टेशन पर फिलहाल चार एटीवीएम मशीनें संचालित हैं। इसके अलावा चार नई मशीनें इंस्टालेशन के लिए रखी गई हैं, जिन्हें 72 घंटे के भीतर चालू करने की तैयारी है। इससे टिकट लेने में आसानी होगी।
यात्रियों ने बताया कि स्लीपर और एसी कोच में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। कुछ यात्री पेनाल्टी देकर सफर कर रहे हैं। रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं, लेकिन मांग के मुकाबले ये पर्याप्त नहीं हैं।
अतिरिक्त स्टाफ और स्पेशल ट्रेनें
त्योहारों की भीड़ को देखते हुए रायपुर और दुर्ग के अलावा भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, भाटापारा, बिल्हा और बालोद स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ तैनात किया गया है।
रायपुर के सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 78 फेरों में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं और टिकट काउंटरों पर अतिरिक्त सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।