Chhattisgarh | रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ, 21 राज्यों के 28 दल लेंगे भाग
1 min readChhattisgarh | National Tribal Dance Festival inaugurated in Raipur, 28 groups from 21 states will participate
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे हैं, जहां वे जनजातीय गौरव दिवस और अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस महोत्सव में 21 राज्यों के 28 दल अपने-अपने राज्यों की आदिवासी संस्कृतियों की छटा बिखेरेंगे। यह एक अद्वितीय अवसर है जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग अपनी समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव छत्तीसगढ़ के पर्यटन और संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदायों को एकजुट करना और उनकी संस्कृति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस महोत्सव में देश-विदेश से आए कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।