Chhattisgarh Municipal Elections 2025 | भाजपा के बाद अब कांग्रेस जल्द कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

Chhattisgarh Municipal Elections 2025 | After BJP, now Congress can announce candidates soon
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के लिए शनिवार को अधिकांश प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी, वहीं आज मेयर पद के लिए अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है।
कांग्रेस पार्टी भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज शाम 4:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। उनके नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, रात 11 बजे तक इस घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल और भी गर्मा सकता है।