April 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

Spread the love

Chhattisgarh | MP Brijmohan Aggarwal wrote a letter to the Union Railway Minister

रायपुर। छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में स्लीपर समेत सभी श्रेणियों में इमरजेंसी/व्ही.आई.पी. कोटा बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने डीआरएम रायपुर और डीआरएम बिलासपुर से भी इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।

यात्रियों को हो रही परेशानी

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में बताया कि रायपुर से गुजरने वाली लगभग 90 ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा बेहद कम है, और कई ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध ही नहीं है। इससे मरीजों, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंद यात्रियों को बर्थ न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते यात्रियों को मजबूरी में महंगे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना पड़ता है, जिससे वे आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होते हैं। सांसद ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में इमरजेंसी/व्ही.आई.पी. कोटा उपलब्ध कराया जाए और जहां यह कोटा कम है, वहां इसे बढ़ाया जाए।

छत्तीसगढ़ के लिए क्यों जरूरी है यह कोटा?

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिक, शैक्षणिक और धार्मिक केंद्र होने के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण राज्य है। यहां से बड़ी संख्या में लोग विभिन्न शहरों की यात्रा करते हैं। ऐसे में रेल सुविधा का मजबूत होना बेहद जरूरी है।

रेल मंत्रालय से त्वरित निर्णय की अपील

सांसद ने रेल मंत्रालय से इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेने और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है, ताकि प्रदेश के यात्रियों को राहत मिल सके। अगर यह मांग स्वीकार होती है, तो छत्तीसगढ़ के यात्रियों को सफर के दौरान अधिक सुविधा और आसानी से बर्थ उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *