Chhattisgarh | घर के बरामदे में मिली मां-बेटी की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Chhattisgarh | Mother and daughter’s bodies found in the verandah of the house, police engaged in investigation
रायगढ़, 15 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक डबल मर्डर केस ने सनसनी फैला दी है। पुसौर थाना क्षेत्र में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान के बरामदे में मां और बेटी की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया गया है।
घटना से पूरे इलाके में दहशत –
मामला पुसौर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास स्थित मकान का है, जहां सोमवार देर रात 48 वर्षीय उर्मिला सिदार और उनकी 22 वर्षीय बेटी पूर्णिमा सिदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उर्मिला की छोटी बेटी जब किसी पारिवारिक काम से लौटकर घर आई, तो बरामदे में मां और बहन की लाश देख दहशत में आ गई। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की हर एंगल से जांच –
सूचना मिलते ही पुसौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर घटनास्थल को सील कर दिया गया। रायगढ़ के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि,
“यह एक अंधा कत्ल है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।”
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतिका उर्मिला सिदार अपनी दोनों बेटियों के साथ रहती थीं, लेकिन घटना की रात छोटी बेटी घर पर नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।