August 6, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Monsoon Session | मानसून सत्र से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में बड़ी बैठक

Spread the love

Chhattisgarh Monsoon Session | Big meeting in Congress party just before monsoon session

रायपुर, 11 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी अपनी रणनीतिक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। 13 जुलाई को शाम 4 बजे रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे।

सदन में गरमाएगा माहौल, कांग्रेस आक्रामक

14 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में कांग्रेस भाजपा सरकार को चारों ओर से घेरने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलेगी, उनमें शामिल हैं –

बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी

शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली

2174 करोड़ का शराब घोटाला व प्रशासनिक भ्रष्टाचार

कृषि योजनाओं में लापरवाही, किसानों की अनदेखी

इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक दल सदन में तीखा विरोध प्रदर्शन कर सकता है। वहीं भाजपा भी पलटवार की रणनीति पर काम कर रही है, जिससे यह सत्र गरमागरम होने की पूरी संभावना है।

संगठनात्मक समन्वय पर भी चर्चा

बैठक में केवल सदन की रणनीति नहीं, बल्कि विधायकों की सक्रियता, जनहित के मुद्दे और संगठन के साथ तालमेल जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस चाहती है कि हर विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी तरीके से सदन में उठाए ताकि जनहित के मुद्दों को ज़ोरदार आवाज़ मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *