Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ सक्रिय, कई जिलों में तेज़ बारिश की चेतावनी

Chhattisgarh | Monsoon becomes active in Chhattisgarh, heavy rain warning in many districts
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
आज झमाझम बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही बादलों की गर्जना और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
बीते 24 घंटे का बारिश का हाल
पिछले 24 घंटों में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई।
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान मेघाच्छन्न रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
सतर्कता जरूरी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली गिरने की स्थिति में खुले में काम करने से बचें, मोबाइल का उपयोग न करें और पेड़ या खुले मैदान में खड़े न हों।