January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | त्योहारों के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार का अनुपम उपहार, 6070 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Modi government’s unique gift to Chhattisgarh on the occasion of festivals, amount of Rs 6070 crore approved

रायपुर। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए दिए हैं। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

सीएम विष्णुदेव साय ने किया ट्वीट

सीएम श्री साय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार। त्योहारों के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को मिला अनुपम उपहार है।

परियोजनाओं के विकास को मिलेगी तेजी

उन्होंने आगे लिखा कि, निश्चित ही इस राशि से वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी, साथ ही जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। डबल इंजन की हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *