Chhattisgarh | MNREGA Darpan will increase transparency, inaugurated by Chief Minister Vishnu Dev Sai
रायपुर, 24 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के करेली बड़ी गांव में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण कार्यक्रम में मनरेगा दर्पण नागरिक सूचना पटल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मनरेगा दर्पण से अब ग्रामीण अपने गांव में पिछले तीन वर्षों में हुए मनरेगा कार्यों का विवरण, व्यय और प्रगति रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर देख सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्यूआर कोड आधारित सूचना पटल लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा, “अब ग्रामीणों को मनरेगा कार्यों की जानकारी के लिए न तो किसी कार्यालय जाना होगा और न ही दस्तावेज तलाशने होंगे। हर जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी।”
डिजिटल क्रांति की दिशा में बड़ा कदम
क्यूआर कोड स्कैन कर ग्रामीण जान सकेंगे कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन से कार्य स्वीकृत हुए हैं।
कितनी राशि खर्च हुई है और काम की वर्तमान स्थिति क्या है, इसकी भी जानकारी तुरंत मिल जाएगी।
ग्राम पंचायत स्तर पर अपडेट होती रहने वाली जानकारी से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और जनता खुद निगरानी कर पाएगी।
मुख्यमंत्री ने इसे गांवों में डिजिटल सशक्तिकरण और सुशासन की दिशा में मील का पत्थर बताया।
कार्यक्रम में शामिल रहे
इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, विधायक श्री अजय चन्द्राकर, सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और अधिकारी उपस्थित रहे।