August 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ की मितानिनें 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर – चुनावी वादों पर सरकार से सीधी टक्कर

Spread the love

Chhattisgarh | Mitanins of Chhattisgarh on indefinite strike from 7th August – direct confrontation with the government on election promises

रायपुर 5 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मितानिन संघ ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन की शुरुआत नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल से होगी, जहां अलग-अलग संभागों की मितानिनें चरणबद्ध ढंग से प्रदर्शन करेंगी।

स्वास्थ्य मितानिन संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने जानकारी दी है कि 7 अगस्त को रायपुर संभाग, 8 अगस्त को दुर्ग संभाग, 9 अगस्त को बिलासपुर संभाग, 10 अगस्त को सरगुजा संभाग, 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिनें एकजुट होकर सरकार से अपना हक मांगेंगी।

प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह स्पष्ट वादा किया था कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। लेकिन अब तक उस वादे को अमलीजामा नहीं पहनाया गया।”हम अपने सम्मान, स्थायित्व और भविष्य के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं,” सपना चौबे ने कहा।

अब देखना होगा कि सरकार मितानिनों की इस निर्णायक लड़ाई पर क्या रुख अपनाती है – क्योंकि ये वही महिलाएं हैं जिन्होंने कोरोना से लेकर गांव-गांव स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *