Chhattisgarh Mitan Scheme | मुख्यमंत्री मितान योजना योजना का सभी नगर पालिकाओं में किया शुभारंभ
1 min readChhattisgarh Mitan Scheme | Mukhyamantri Mitan Yojana launched in all municipalities
रायपुर। मितान योजना के तहत अब 25 सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ने आज शहरी योजनाओं का विस्तार किया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान शासकीय योजनाओं का विस्तार भी गिया गया।
मुख्यमंत्री मितान योजना योजना का अब सभी नगर पालिकाओं में शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत मितान योजना में श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की घर बैठे डिलीवरी मिलेगी। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (UIPA) का शुभारंभ किया गया। शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।