Chhattisgarh | लॉज में प्रेमी की नाबालिग प्रेमिका ने की हत्या, शहर में सनसनी …

Spread the love

Chhattisgarh | Minor girlfriend kills boyfriend in lodge, creates sensation in the city…

रायपुर, 30 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवन लॉज में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां ठहरी एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती ने अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।

विवाद के बाद वारदात

पुलिस के मुताबिक, मृतक सद्दाम मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और इन दिनों बिलासपुर में रह रहा था। युवती भी बिलासपुर की ही निवासी है। 27 सितंबर की रात दोनों एवन लॉज में ठहरे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि गुस्से में युवती ने कथित तौर पर धारदार हथियार से प्रेमी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

वारदात के बाद की कहानी

हत्या के बाद युवती ने कमरे को बाहर से बंद किया, मृतक का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गई। जाते-जाते उसने चाबी को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। घर पहुंचने पर उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद मां-बेटी ने मिलकर बिलासपुर पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। साथ ही मृतक के परिजनों से भी संपर्क साधा गया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम (Juvenile Justice Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *