March 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | तिल्दा नेवरा के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, मजदूर झुलसा

Spread the love

Chhattisgarh | Massive fire in Tilda Nevra’s chemical factory, workers burnt to death

रायपुर। आज सुबह तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पेंट बनाने वाली इस फैक्ट्री में सुबह लगभग 8 बजे एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण आग फैल गई और प्लांट में लगातार भारी ब्लास्टिंग हो रही है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि पूरा प्लांट इसकी चपेट में आ गया है।

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम जारी है। आग की भीषणता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रवासी भी सहम गए हैं। इस हादसे में एक मजदूर झुलस गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, स्थिति पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *