Chhattisgarh | झीरम घाटी हमले में शामिल माओवादी नेता ने किया सरेंडर

Chhattisgarh | Maoist leader involved in Jheeram Valley attack surrenders
बस्तर। माओवादी नेता कोड़ी मंजुला उर्फ निर्मला ने वारंगल में पुलिस के सामने सरेंडर किया। निर्मला पर 20 लाख का इनाम था और वह दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति की महिला सदस्य रह चुकी हैं। वह झीरम घाटी हमले सहित कई नक्सली घटनाओं में शामिल रही हैं। निर्मला को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी।