January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सीजीपीएससी 2021 भर्ती घोंटाले में कई खुलासे

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Many revelations in CGPSC 2021 recruitment scam

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार में हुए सीजीपीएससी 2021 (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2019 के कथित घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने तेज कर दी है। नौ जुलाई को दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार 2019 में की गई 1384 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में भी गड़बड़ी की गई है।

पहले तो इस परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया। वहीं, एक ही परीक्षा केंद्र में बैठे 50 अभ्यर्थियों में 36 लोगों को भी असिस्टेंट प्रोफेसर बना दिया गया। इसमें सीजीपीएससी में तत्कालीन अध्यक्ष रहे टामन सिंह सोनवानी, कुछ अधिकारियों व कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों के नाम भी शामिल हैं।

इतना ही नहीं, इस परीक्षा से लेकर सीजीपीएससी 2021 में भी अफसरों की भर्ती में गड़बड़ी की गई और अपने रिश्तेदारों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के संबंधियों को पहले ही प्रश्नपत्र उपलब्ध करवा दिया गया।

शीर्ष नामों में पांच टामन सिंह के रिश्तेदार –

सीजीपीएससी में चयनित अभ्यर्थियों में पांच टामन सिंह के रिश्तेदार निकले। जिसमें उनके पुत्र, पुत्रवधु, बड़े भाई के पुत्र, पुत्रवधु व बहन की पुत्री शामिल है। इसके अलावा राज्यपाल के सचिव सहित डीआईजी नक्सल ऑपरेशन के भी रिश्तेदारों का चयन इस पूरी भर्ती में किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की होगी जांच –

इसी बीच, सोमवार को सीबीआई ने तत्कालीन अध्यक्ष सोनवानी, सचिव ध्रुव और परीक्षा नियंत्रक वासनिक के घर छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा टीम नवा रायपुर स्थित सीजीपीएससी दफ्तर गई। जहां से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, परीक्षा में उपयोग में लाए गए उपकरण जब्त किए हैं। सभी उपकरणों से डाटा की रिकवरी भी की जा रही है।

सीजीपीएससी 2021 की भर्ती में इनके चयन पर उठे प्रश्न –

जानिए, कितने अफसर व कांग्रेसियों के रिश्तेदारों का हुआ चयन

अभ्यर्थी चयनित पद अफसर या नेता
नितेश डिप्टी कलेक्टर अध्यक्ष सोनवानी के पुत्र, नाम से सोनवानी गायब
साहिल डीएसपी टामन के बड़े भाई का पुत्र, इसमें भी सोनवानी गायब
निशा कोसले डिप्टी कलेक्टर सोनवानी की पुत्रवधु
दीपा आदिल जिला आबकारी अधिकारी सोनवानी के भाई की पुत्रवधु
सुनीता जोशी श्रम अधिकारी सोनवानी के बहन की पुत्री
सुमित ध्रुव डिप्टी कलेक्टर सचिव ध्रुव का पुत्र
नेहा खलखो डिप्टी कलेक्टर राज्यपाल के सचिव खलखो की पुत्री
निखिल खलखो डिप्टी कलेक्टर राज्यपाल के सचिव का पुत्र
साक्षी ध्रुव डिप्टी कलेक्टर डीआइजी पीएल ध्रुव की पुत्री
प्रज्ञा नायक डिप्टी कलेक्टर कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की पुत्री
प्रखर नायक वित्त सेवा अधिकारी कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार का पुत्र
अनन्या अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर वरिष्ठ कांग्रेस नेता की पुत्री
शशांक गोयल डिप्टी कलेक्टर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के दामाद
भूमिका कटियार डिप्टी कलेक्टर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की पुत्री
खुशबू बिजौरा डिप्टी कलेक्टर कांग्रेसी नेता के ओएसडी के साढ़ू भाई की पुत्री
स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर कांग्रेसी नेता राजेंद्र शुक्ला की पुत्री
राजेंद्र कुमार कौशिक डिप्टी कलेक्टर वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पुत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *