Chhattisgarh: Major reshuffle in BJP, 36 assembly in-charges given responsibility simultaneously
रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती के तहत 36 विधानसभा क्षेत्रों में नए विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति आदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जारी किया है।
नई जिम्मेदारियों के साथ सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन विस्तार, बूथ प्रबंधन, आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की तैयारी और स्थानीय मुद्दों पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने का दायित्व सौंपा गया है।
भाजपा संगठन का कहना है कि इन नियुक्तियों से आगामी राजनीतिक चुनौतियों और कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा। पार्टी के अनुसार, जिला और मंडल स्तर पर भी समन्वय को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
पार्टी द्वारा जारी आदेश में 36 विधानसभा सीटों पर नियुक्त सभी प्रभारियों के नाम सूचीबद्ध हैं।




