November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | आवासीय पोटाकेबिन छात्रावास में भीषण आग, झुलसी बच्ची की इलाज के दौरान मौत

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Major fire in residential Potakabin hostel, burnt girl dies during treatment

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार की देर रात आवासीय पोटाकेबिन छात्रावास में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से एक बच्‍ची झुलस गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रावास में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं छात्रावास में करीब 300 से अधिक बच्‍चों और कर्मचारियों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। हालांकि छात्रावास में आग लगने का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची स्‍थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

304 छात्राओं को उठाकर सु‍रक्षित बाहर निकाला गया

जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के चिंताकोंटा आवासीय बालिका पोटा केबिन में बुधवार देर रात आग लग गई। आग लगने से छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई। छात्रावास में जब आग लगी उस वक्‍त छात्राएं सो रहीं थीं। नींद में सो रहे 304 छात्राओं को उठाकर सु‍रक्षित बाहर निकाला गया।

वहीं आग में झुलसने की वजह से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्ची का नाम लिपाक्षी बताया गया है। पोटा केबिन के स्टाफ और स्‍थानीय लोगोंं की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। पोटा केबिन में आग लगने के कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे है‌। आवापल्ली थानाक्षेत्र के अंतर्गत चिंताकोंटा बालिका पोटा केबिन की घटना‌ है। बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे भी घटना की जानकारी मिलते ही चिंताकोंटा बालिका पोटा केबिन पहुंचे है।

कलेक्टर संग जिले के अधिकारियों का दल भी घटनास्थल पहुंचा है। बालिका पोटा केबिन में आग लगने के कारणों तथा विभागीय अधिकारियों का कोई बयान नहीं आया है। विभाग के अधिकारी इस मामले पर कोई स्पष्ट जानकारी नही दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *