Chhattisgarh | धान खरीदी पर बड़ा फैसला संभव, 14 नवंबर को सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक

Spread the love

Chhattisgarh: Major decision possible on paddy procurement, CM Vishnudev Sai’s cabinet meeting on November 14

रायपुर, 7 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की अहम बैठक शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर में होगी।

सूत्रों के अनुसार, आगामी कैबिनेट बैठक में धान खरीदी के सिस्टम को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश में धान खरीदी का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सरकार समर्थन मूल्य, खरीदी केंद्रों की व्यवस्था, परिवहन प्रबंधन और किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर ठोस निर्णय ले सकती है।

राज्य सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि इस बार किसानों के हित में एक पारदर्शी और सरल खरीदी प्रणाली लागू की जाएगी, ताकि उन्हें समय पर भुगतान और उचित सुविधा मिल सके।

इसके साथ ही, बैठक में अन्य विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक, सीएम विष्णुदेव साय, धान खरीदी निर्णय, किसानों के हित, महानदी भवन नवा रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *