Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, रीना बाबा कंगाले को खाद्य विभाग की कमान

CG IAS Transfer | 4 आईएस अफसरों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की नामों की लिस्ट, जानियें कौन गया कहा से कहा ...
Chhattisgarh | Major administrative reshuffle in Chhattisgarh, Reena Baba Kangale takes charge of food department
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। इस बदलाव में 2003 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रीना बाबा कंगाले को खाद्य विभाग (Food Department) का सचिव नियुक्त किया गया है।
अब रीना बाबा कंगाले के पास खाद्य विभाग की कमान
खाद्य विभाग में अब तक दो सचिव कार्यरत थे—ऋचा शर्मा (एडिशनल चीफ सिकरेट्री) और अंबलगन पी (सचिव)। सरकार ने अब इन दोनों से खाद्य विभाग का प्रभार वापस लेते हुए यह पूरी जिम्मेदारी रीना बाबा कंगाले को सौंप दी है।
अन्य प्रमुख प्रशासनिक बदलाव –
एस. प्रकाश को सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यशवंत कुमार, जो अब तक खादी और हाथकरघा विभाग संभाल रहे थे, उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।
यशवंत कुमार के स्थान पर श्याम धावड़े को खादी एवं हाथकरघा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
इन तबादलों को लेकर राज्य शासन द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी चुनावी तैयारियों और प्रशासनिक गति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।