Chhattisgarh: Major action taken in the rape case of a 9-year-old girl
रायपुर। राजधानी रायपुर के राजा तालाब इलाके में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में जिला प्रशासन और नगर निगम ने बुधवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी के अवैध मकान और दुकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी द्वारा किए गए निर्माण की जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई थी। नगर निगम की ओर से नियमानुसार नोटिस की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि आरोपी पर 9 साल की बच्ची को बंधक बनाकर लगातार 5 दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद से शहर में आक्रोश का माहौल था और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही थी।
कार्रवाई के दौरान झंडा चौक और राजा तालाब क्षेत्र में बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
