December 4, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, ठेका श्रमिक की मौत, यूनियन संघ काफी आक्रोशित

1 min read
Spread the love

Major accident in Bhilai Steel Plant, death of contract worker, union union very angry

दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र में बीते गुरूवार को एक हादसा होने की ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ एक हाइड्रा चालक ने ठेका श्रमिक को कुचल दिया। हाइड्रा की चपेट में आने से श्रमिक लीलाधर स्वर्णकार (52) की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद से श्रमिक यूनियन संघ काफी आक्रोशित है।

वहीं इस घटना के बाद भट्ठी टीआई ब्रजेश कुशवाहा ने बताया कि दुर्घटना बीएसपी प्लांट के अंदर गैस होल्डर चौक से आक्सीजन प्लांट 2 (एसएमएस 2) की तरफ जाने वाली सड़क पर हुई। शाम करीब 4-5 बजे के बीच ठेका श्रमिक लीलाधर स्वर्णकार (54) ड्यूटी खत्म होने के बाद साइकिल से घर जाने के लिए निकला था। लीलाधर कैंप वन सुभाष चौक प्रेम नगर में रहता है।

चालक की लापरवाही ने ली जान –

बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर हाइड्रा चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के चलते यह घटना घटी है। वाहन ने ठेका श्रमिक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गिर गया और हाइड्रा का पहिया लीलाधार के ऊपर से गुजर गया। इससे उसके शरीर की अंतड़ियां बाहर आ गई और वह मौके पर मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *