January 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | VIP रोड पर इमारत ढहने से बड़ा हादसा, मजदूर की मौत

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Major accident due to collapse of building on VIP Road, laborer dies

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर शनिवार शाम निर्माणाधीन तीनमंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 10 मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से 1 की मौत हो गई है। 2 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 7 अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी –

घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर तुरंत पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में अब भी कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा? –

जानकारी के मुताबिक, तीनमंजिला इमारत का निर्माण कार्य जारी था। अचानक इमारत भरभराकर गिर गई, जिससे निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर मलबे में दब गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।

प्रशासन ने क्या कहा? –

प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में निर्माण में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया –

मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक मजदूर के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

राहत कार्य जारी –

मलबा हटाने और दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए NDRF और स्थानीय बचाव दलों की टीम काम में जुटी है। घटना के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *