January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | परंपराओं को बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी – सीएम बघेल

1 min read
Spread the love

Maintaining traditions is the moral responsibility of all of us – CM Baghel

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर जिले के खरोरा में निर्मित कॉलेज भवन का लोकार्पण और दानवीर स्व.दाऊ रामप्रसाद देवांगन की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दानवीर देवांगन ने बच्चों के भविष्य उज्जवल करने के लिए अपने जीवनकाल में ही स्कूल के लिए 4 एकड़ जमीन दान की थी. शिक्षा के माध्यम से ना केवल व्यक्ति का विकास होता है. अपितु परिवार और समाज सुदृढ़ और विकसित भी होता है. उन्होंने शिक्षा के अलख जगाने में स्व.दाऊ रामप्रसाद देवांगन की महती सोच और भूमिका की तारीफ की. खरोरा में नया कॉलेज भवन बन जाने से बच्चों को अब उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं होगी.

इस अवसर पर कृषि एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया, धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों और महिलाओं सभी के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रही है. आज किसानों के ऋण माफी के साथ-साथ बिजली बिल हाफ योजना, किसानों को तीन और पांच हॉर्स पावर मोटर पर बिजली बिल छूट, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 9 हजार रुपये, गरीब भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ-साथ बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी स्कूल खोले जा रहे हैं. इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को अब अच्छी शिक्षा मिल सकेगी.

परंपराओं को बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी –

सीएम बघेल ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है.जहां गोबर के साथ-साथ गौ-मूत्र की भी खरीदी की जा रही है. इससे पशुपालकों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि एक ओर हमने जहां राज्य की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और खानपान को जीवंत बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं. छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं की एक अलग पहचान है. यह पहचान हमारे पुरखों की देन है. इसे बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है.

कार्यक्रम के दौरान दो सड़कें बनाने और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा और दो विद्यालयों का नामकरण भी हुआ.सीएम बघेल ने ने आमजनों की सुविधाओं तथा मांगो के अनुरूप मोहरेंगा-कठिया तथा कोदवा-मढ़ी सड़क मार्ग निर्माण करने की घोषणा की. इसके साथ-साथ उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी का नाम शहीद युगल किशोर वर्मा तथा शासकीय हाई स्कूल मोहरेगा का नाम मण्डल दास गिलहरे के नाम से करने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने विधायक की मांग पर खरोरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय के भवन निर्माण तथा आगामी शिक्षा सत्र से प्रारंभ करने की घोषणा भी की.

सुसज्जित ऑडिटोरियम निर्माण करने की घोषणा –

कार्यक्रम को कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया सहित विधायक अनिता शर्मा और राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष स्व.रामप्रसाद देवांगन के सुपुत्र ईश्वरी देवांगन ने परिजनों की ओर से स्वयं के व्यय पर कॉलेज परिसर में सुसज्जित ऑडिटोरियम निर्माण करने की घोषणा की.

खरोरा कॉलेज में कई विद्यार्थियों को मिलेगी पढ़ने की बेहतर सुविधा –

खरोरा में स्व.रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन में आस-पास के लगभग चार सौ विद्यार्थी पढ़ रहें हैं. पहले खरोरा के विद्यार्थियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए रायपुर-पलारी-बिलासपुर जाना पड़ता था. घर से दूर रहने-खाने के साथ-साथ अन्य दूसरी असुविधाएं भी विद्यार्थिंयों को होती थीं. ऐसे में 2017 में खरोरा में शासकीय कॉलेज शुरू हुआ था. इस महाविद्यालय का नामकरण क्षेत्र के लोकप्रिय दानवीर और बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाले दाऊ स्व.रामप्रसाद जी देवांगन के नाम पर किया गया था.

इस महाविद्यालय का नया भवन तीन करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है. 2100-2100 वर्गमीटर क्षेत्र में भू-तल और प्रथम तल पर तैयार इस भवन में प्राचार्य कक्ष, उप-प्राचार्य कक्ष, स्टाफ कक्ष, कार्यालय, सोलह क्लास रूम, पांच प्रयोगशाला कक्ष, लाइब्ररी कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, परीक्षा नियत्रंक कक्ष, कॉमन रूम सहित आठ स्टोर रूम भी बनाये गये हैं. इस महाविद्यालय में आर्टस, कामर्स और गणित विषय में विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *