Chhattisgarh | लोहारीडीह घटना की जांच के लिए दंडाधिकारी जांच शुरू, अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू नियुक्त

Chhattisgarh | Magistrate inquiry started to investigate Loharidih incident, Additional Collector Nirbhay Sahu appointed
कबीरधाम। कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर 2024 को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के बाद हुई आगजनी में रघुनाथ साहू की मौत हो गई। इस मामले में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि जानकारी रखने वाले व्यक्ति 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कलेक्टर कार्यालय में लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं। जांच में घटना के कारण, परिस्थितियां और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के सुझाव शामिल होंगे।