रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों के लिए खुषखबरी है। लंबे इंतजार के बाद 85 निरीक्षक डीएसपी बनने जा रहे हैं। नवा रायपुर स्थित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद इनके पद्दोन्नति के लिए सहमति बनी है। 2018 के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में डीएसपी के पद पर पद्दोन्नति हो रही है। विभागीय जानकारी के मुताबिक विभाग जल्द ही इनकी सूची जारी कर करेगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक पद के लिए विभागीय समिति की बैठक बुधवार को रखी गई थी। जिसमें 85 पुलिस अधिकारियों के नाम की स्वीकृति दे दी गई है। इस बैठक में पीएससी के चेयरमेन सोनवानी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुब्रत साहू व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी उपस्थित थे।
जिन पुलिस कर्मियों को पदोन्नति मिलने वाली है उनमें 57 निरीक्षक संवर्ग, 20 कंपनी कमांडर संवर्ग, 4 आरआई संवर्ग, 3 मिनिस्ट्रियल संवर्ग और एक रेडियो निरीक्षक का नाम शामिल है। लम्बे समय बाद पद्दोन्नति समिति की बैठक हुई है। जिसमें पुलिस अफसरों को डीएसपी बनाया जाएगा। वहीं पदोन्नति को लेकर पुलिस अफसरों में खुशी की लहर भी देखी जा रही है।

 
									 
			 
			 
			