Chhattisgarh | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले – विधानमंडल जनता के विश्वास का प्रतीक, नया भवन लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक

Spread the love

Chhattisgarh | Lok Sabha Speaker Om Birla said – Legislature is a symbol of public trust, the new building is a symbol of strengthening democracy.

रायपुर, 1 नवंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। राज्य स्थापना दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी समारोह में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएं दीं।

ओम बिरला ने कहा कि विधानमंडल केवल एक संस्था नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और भरोसे का साकार रूप है। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती और शासन की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि विधानसभाओं में होने वाले विचार-विमर्श कितने सार्थक और गुणवत्तापूर्ण हैं।”

उन्होंने विश्वास जताया कि नया विधानसभा भवन समावेशी विकास और सुशासन को नई दिशा देगा। यह आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया भवन केंद्र सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो देशभर में लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए कार्यरत है। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा की गरिमा, संवाद और लोकतांत्रिक परंपराओं को सराहते हुए कहा कि यह नया परिसर इन परंपराओं को और सुदृढ़ करेगा।

नए विधानसभा परिसर को आधुनिक वास्तुकला और उन्नत डिजिटल सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। बिरला ने कहा कि इससे विधायकों को जनता की आकांक्षाओं को और प्रभावी ढंग से पूरा करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका, मंत्रीगण, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *