छत्तीसगढ़ : 1 हफ़्तों से ज्यादा हो सकता है LOCKDOWN, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा परिस्थितियों को देख लिया जाएगा निर्णय
1 min read
रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि जिलो में कम से कम 7 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है, स्थिति और परिस्थिति को देखते हुए लॉकडाउन पर फिर से निर्णय लिया जा सकता है। जाहिर है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो यह लॉकडाउन बढ़ाया भी जा सकता है।
स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं हो पा रहा था, इस कारण लॉक डाउन लाया जा रहा है। स्टाफ के ऊपर भी ज्यादा प्रेसर था, संभालने में दिक्कत हो रही थी, कहीं स्थिति अगर चिंताजनक तो कंटेनमेंट जोन से बेहतर लॉकडाउन की स्थिति होगी।
बता दें कि फिलहाल ज्यादातर जगहों में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा रहा है, इस दौरान पूरी सख्ती बरती जाएगी, घर से बाहर निकलने पर भी कार्रवाई होगी। बिना वजह यदि कोई बाहर पाया जाता है तो उसके खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है। अति आवश्यक चीजों के लिए निर्धारित समय में ही दुकानें खुलेंगी।