Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ की ‘शोले’ ब्रांड शराब में निकली छिपकली और मकड़ी! 24 घंटे में दो मामले ..

Chhattisgarh | Lizard and spider found in Chhattisgarh’s ‘Sholay’ brand liquor! Two cases in 24 hours..
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में सरकारी दुकानों से बेची जा रही ‘शोले’ ब्रांड की शराब की बोतलों में मृत कीड़े निकलने के दो अलग-अलग मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। सिर्फ 24 घंटे के भीतर राजनांदगांव जिले के छुरिया और डोंगरगांव की दुकानों से खरीदी गई शराब की बोतलों में एक में मकड़ी और दूसरी में छिपकली मिली है। यह दोनों बोतलें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे आम लोगों और शराब प्रेमियों में गंभीर चिंता देखी जा रही है।
दोनों घटनाएं ‘शोले’ ब्रांड से जुड़ी
पहली घटना राजनांदगांव के गैंदाटोला क्षेत्र की सरकारी शराब दुकान की है, जहां एक ग्राहक ने खरीदी गई बोतल में मरी हुई मकड़ी देखी। वहीं दूसरी घटना डोंगरगांव की है, जहां शराब की बोतल से छिपकली निकली। खास बात यह है कि दोनों घटनाएं ‘शोले’ ब्रांड की बोतल में ही सामने आई हैं।
सरकारी दुकानों से ही हुई बिक्री
प्रदेश में शराब की बिक्री सरकारी दुकानों से होती है। ठेकेदारों से बोतल लेकर उन्हें बेचा जाता है। इस घटना ने आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब आबकारी विभाग में मचा हड़कंप
इन घटनाओं के सामने आने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं। विभाग ने दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में बॉटलिंग प्रक्रिया में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
पहले भी सामने आ चुके हैं गंभीर मामले
गौरतलब है कि डोंगरगढ़ में शराब की अवैध बॉटलिंग का मामला कुछ महीने पहले ही सामने आया था। वहीं गंडई में नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री भी पकड़ी जा चुकी है। लगातार सामने आ रहे इस तरह के मामलों ने शराब की गुणवत्ता और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।