Chhattisgarh | शोले फिल्म की तरह लड़के ने किया टॉवर पर चढ़कर घंटों ड्रामा, आखिर क्यों जानियें यहां …
1 min read
कोरबा। शोले फिल्म में बसंती के लिए टंकी पर चढ़कर वीरू की कहानी तो सबको याद ही होगी, लेकिन कोरबा जिला में एक युवक को नई बाईक नही मिलने पर वह मोबाईल टावर पर चढ़ गया। शराब के नशे में 150 फीट उंचे मोबाईल टॉवर पर चढ़े युवक को देखने के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और फिर शुरू हुई मान-मनौवल का दौर। पूरा मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है यहां अगारखार बस्ती में प्रताप सिंह कंवर का परिवार निवास करता है। उसका 22 साल का बेटा बाबू सिंह कंवर को उसके पिता ने नई बाइक दिलाने की बात कही थी। इसी बात को लेकर बाबू सिंह ने अपनी पुरानी बाइक बेच दी, इसके बाद नई स्पेलेंडर बाइक के लिए आज घर में जिद करने लगा। पिता ने जब बाइक दिलाने में असमर्थता जताई, तो बाबू सिंह ने शराब के नशे में सुबह के वक्त बस्ती में लगे करीब 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मोबाईल टॉवर पर चढ़ने के बाद वह उपर से कूदने की धमकी देने लगा। जिसे देख स्थानीय लोगों ने युवक के परिजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही दर्री पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और युवक को उतारने के लिए काफी मशक्कत किया गया। लेकिन शराब के नशे में धुत्त बाबू सिंह कंवर टॉवर से उतरने को तैयार ही नही था। करीब 2 घंटे की मशक्कत और पुलिस की तरफ से बाबू सिंह को समझाने के साथ ही नई बाइक खरीदवाने का आश्वासन दिया गया, इसके बाद बाबू सिंह टॉवर से किसी तरह जहां नीचे उतरा, वही पुलिस और परिजनों के सांस में सांस आई। पुलिस ने उससे पूछताछ का प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत्त होने के कारण कुछ खास नही बता सका, और नई स्पलेंडर बाई की रट पुलिस के सामने भी लगाता रहा। जिसके बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित उसके परिजनों को साैंप दिया है।