Chhattisgarh | Life collided with death while returning from Danteshwari Darshan, 4 died a painful death
जगदलपुर। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कांगेर घाटी के उफनते नाले में कार बह जाने से तमिलनाडु निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं।
मृतकों की पहचान जी. राजेश (43 वर्ष), उनकी पत्नी जी. पवित्रा राजेश (40 वर्ष), बेटी सौजन्या (7 वर्ष) और बेटा सौमैया (4 वर्ष) के रूप में हुई है। परिवार रायपुर में रहकर ठेकेदारी करता था और दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद जगदलपुर लौट रहा था।
कैसे हुआ हादसा
मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे परिवार स्विफ्ट कार से झीरम घाटी मार्ग से लौट रहा था। कुटुमसर गुफा के पास कांगेर नाला बारिश से उफान पर था। ग्रामीणों ने कार चालक को रोकने और नाला पार न करने की सलाह दी, लेकिन चालक ने कार निकालने की कोशिश की। अचानक तेज बहाव में कार पलट गई और पानी में बह गई। चालक कूदकर बच गया, लेकिन परिवार के चारों सदस्य डूब गए।
शव बरामद
सूचना मिलते ही दरभा पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई घंटों की कोशिश के बाद चारों शव बरामद कर लिए गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
लगातार बारिश से बिगड़े हालात
प्रशासन ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में लगातार भारी बारिश से नाले-झरनों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कई जगहों पर जलभराव और तेज बहाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि इस मौसम में किसी भी हालत में उफनते नालों को पार करने की कोशिश न करें।
क्षेत्र में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे बस्तर क्षेत्र को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने चालक को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बावजूद कार नाले में उतर गई। लोग इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चेतावनी भरा हादसा बता रहे हैं।