Chhattisgarh | आज खत्म हो रहा लखमा की रिमांड …

Chhattisgarh | Lakhma’s remand is ending today…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को आज मंगलवार को ED कोर्ट में पेश किया जाएगा। लखमा की 14 दिन की न्यायिक रिमांड आज पूरी हो रही है, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) कोर्ट से उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग करेगा।
अग्रिम जमानत याचिका पर भी होगी सुनवाई –
इस मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की स्पेशल कोर्ट में भी आज अहम सुनवाई होगी। लखमा को आशंका है कि EOW भी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, जिसके चलते उनके वकील ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। पहले इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट से समय की मांग की थी, जिसके बाद अब आज इस पर सुनवाई होगी।
ED और EOW की लगातार जांच जारी –
गौरतलब है कि ED और EOW दोनों एजेंसियां शराब घोटाले की गहराई से जांच कर रही हैं। इस मामले में पहले ही कई बड़े अधिकारियों और नेताओं पर शिकंजा कस चुका है। अब देखना होगा कि कोर्ट आज लखमा की रिमांड बढ़ाने का फैसला करती है या उन्हें कोई राहत मिलती है।