Chhattisgarh | कुरूद HDFC बैंक के खाताधारकों के करोड़ रूपये गबन करने के मामले में फरार चल रहे दूसरा आरोपी गिरफ्तार… आखिर क्या हैं पूरा मामला पढ़िए पूरी ख़बर
1 min readChhattisgarh | Kurud: Second absconding accused arrested in the case of embezzling crores of rupees from HDFC Bank account holders… What is the whole matter, read the whole news.
दीपक साहू धमतरी। धमतरी में खाताधारकों के करीब एक करोड़ 84 लाख रूपये गबन करने के एक मामले में फरार चल रहे दूसरा आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने आरोपी बैक कर्मी को ठगी के जुर्म में जेल भेज दिया है। मामला कुरूद स्थित एचडीएफसी बैक का है।
बता दे कि कुरूद स्थित एचडीएफसी बैक के तत्कालीन बैक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी ने अपने कर्मचारी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर 20 से ज्यादा खाता धारकों के खाते से लाखों रूपये निकाल कर गबन किया था। जब इसकी जानकारी खाता धारकों को हुई तो मैनेजर से मिले। लेकिन बैक मैनेजर खाताधारकों को गोलमोल जवाब दे रहा था। जिसके बाद खाताधारकों ने इसकी शिकायत कुरूद थाने में किया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बैक मैनेजर और एक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने तत्कालीन बैक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी मई माह में गिरफ्तार कर जेल भेज चुका था। लेकिन दूसरा आरोपी तेजेन्द्र साहू फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपी ने गबन किए लाखों रूपये को ऑनलाईन जुआ में हार गए थे। साथ ही कुछ रकम आपस में बांटा लिया।