January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कोविड टेस्ट करा लिया, रिपोर्ट नही आई ?, तो इन दवाओं की ले सकते है ख़ुराक, जरूरी खबर यहां ..

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़ने पर अगर आपने अपना कोविड टेस्ट करा लिया है और आपकी रिपोर्ट नहीं आई है तो आप एहतियात के तौर पर कुछ दवाइयां लेना शुरू कर सकते हैं।

बता दे कि यह सलाह हमारी नही, बल्कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से राज्य स्तरीय ट्रीटमेंट समिति की है। विभाग ने 5 महत्वपूर्ण दवाइयों की सूची जारी की है।

कोरोना जांच कराने वालों की बढ़ती संख्या के कारण व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। जांच रिपोर्ट आने में कई-कई दिनों का समय लग रहा है। ऐसे में कोरोना संदिग्ध निश्चिंत हो जाते हैं और मर्ज बढ़ जाता है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को कुछ दवाएं लेने की सलाह दी है।

ये दवाएं हैं…

1. Ivermectin 12 mg एक गोली प्रतिदिन, 5 दिनों तक

2. Doxycycline 100 mg प्रतिदिन दो बार, 7 दिनों तक

3. Paracetamol 650 प्रतिदिन 4 बार, तीन दिनों तक, चौथे दिन बुख़ार या बदन दर्द आने पर ही लेना है।

4. Vitamin- c 500mg, प्रतिदिन दो बार, 10 दिनों तक

5. Zinc 50mg, दिन में एक बार, 10 दिनों तक

नोट : इन दवाइयों को भोजन के बाद ही खाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *