August 8, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कोनी-मोपका बायपास पुनर्निर्माण को मिली 59.55 करोड़ की मंजूरी, जल्द होगा निर्माण कार्य प्रारंभ

Spread the love

Chhattisgarh | Koni-Mopka bypass reconstruction gets approval of Rs 59.55 crore, construction work will start soon

रायपुर, 08 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर जिले के कोनी-मोपका बायपास के पुनर्निर्माण के लिए 59 करोड़ 55 लाख 27 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह मंजूरी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रावधान अंतर्गत दी गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है।

लगभग 14 किलोमीटर लंबा यह बायपास विगत वर्षों से जर्जर हालत में था। एनटीपीसी सीपत, कोलवाशरी, स्पंज आयरन फैक्ट्रियों और घने शहरी यातायात के कारण इस मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई थी। आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की लंबे समय से हो रही माँग को देखते हुए इसे प्राथमिकता दी गई।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट किया है कि अधोसंरचना विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह के जनसुविधा कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना की मंजूरी देते हुए प्रमुख अभियंता को परिपत्र जारी कर दिया है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्माण प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से और गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूर्ण की जाए। साथ ही सतत निगरानी सुनिश्चित करते हुए किसी भी स्तर पर त्रुटि मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस बायपास के पुनर्निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र और शहरवासियों को भारी राहत मिलेगी। जल्द ही कार्यादेश जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *