January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | आदिवासी युवती का 2.5 साल तक अपहरण, दुष्कर्म और हैवानियत

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Kidnapping, rape and brutality of tribal girl for 2.5 years

कोंडागांव। मुस्लिम युवक फिरोज ने एक 22 वर्षीय आदिवासी युवती का अपहरण किया और मुंबई के धारावी क्षेत्र में एक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म और हैवानियत करता रहा। युवती के प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर जला दिया था। किसी तरह कोंडागांव पहुंची युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया है कि अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो चुकी है।

बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र की युवती ने बताया है कि 2022-23 में युवती के पास अज्ञात नंबर से काल आया। वह नंबर आरोपित फिरोज का था। वह नए-नए नंबरों से काल करता रहा था। इसी बीच एक दिन युवती की तबीयत खराब हो गई। वह इलाज कराने कोंडागांव आ गई।

इसकी भनक लगते ही फिरोज वहां पहुंच गया और कांच की बोतल फोड़कर युवती की गर्दन पर टिका दिया। इसके युवती को मुंबई लेकर गया। आरोपित किसी फैक्ट्री में काम करता था और धारावी की बस्ती में छोटे से मकान पर रहता था, जहां एक ही कमरा था, खिड़की तक नहीं थी।

सुबह जब काम में जाता तो हाथ-पांव में कपड़ा बांधकर जाता। रोजाना उससे दुष्कर्म करता रहा। डेढ़ साल तक युवती जुल्म सहती रही। एक दिन फिरोज़ मोबाइल घर पर ही भूल गया। युवती ने एक नंबर मिलाया, जो कपड़ा फैक्ट्री के मालिक का निकला। युवती ने उन्हें अपनी आपबीती बताई। तब फैक्ट्री मालिक ने पहुंचकर युवती को छुड़ाया। इसके बाद ट्रेन से युवती रायपुर और बस से कोंडागांव पहुंची। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

कई दिनों तक भूखे प्यासे रखा –

आदिवासी युवती ने बताया कि इस अत्याचार का विरोध करने पर फिरोज ने उसके प्राइवेट-पार्ट को केमिकल डालकर जला दिया। खाना भी नहीं देता था। कई दिनों तक भूखे-प्यासे रखा। मोबाइल भी छीन लिया। उसने मारपीट भी की।

अपहरण के दौरान छीना फोन –

फिरोज ने अपहरण के दौरान युवती का मोबाइल भी छीन लिया था। उसने युवती के स्वजन को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है। उसकी चिंता ना करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *