February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | ट्रेन से अपहरण, बिलासपुर के युवक के परिवार ने मुख्यमंत्री से की जांच की मांग

Spread the love

Chhattisgarh | Kidnapped from train, Bilaspur youth’s family demands investigation from Chief Minister

बिलासपुर। बिलासपुर के एक युवक की ट्रेन से अपहरण की खबर आ रही है। अब अपहृत युवक के भाई ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के रहने वाले दो भाई बिलासपुर से हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान मेरठ स्टेशन पर पांच युवकों ने छोटे भाई को ट्रेन से जबरन उतार लिया। इस मामले में अपहृत युवक के भाई ने जीआरपी में केस भी दर्ज कराया है।

लेकिन युवक का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई ध्यान पुलिस नहीं दे रही है। जानकारी के मुताबिक गुलशन केवट बिलासपुर से ट्रेन के जरिये हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान “गुलशन केंवट” का गुंडों ने अपहरण कर लिया। इस मामले में युवक के बड़े भाई ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगायी है।

आरोप है कि 4 दिन बाद भी रेलवे पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रहा है। अपहृत युवक के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि मेरठ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर उसके भाई का किडनैप कर लिया गया। 5 बदमाश ने पूरी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *