Warning: include_once(/home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html/wp-includes/load.php on line 2047

Warning: include_once(): Failed opening '' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html/wp-includes/load.php on line 2047
Chhattisgarh | राजीव भवन में बंद दरवाज़ों के पीछे खड़गे की सख्त मीटिंग, बाहर नाराज़ विधायक-सेवादल में हंगामा - The News Wave

Chhattisgarh | राजीव भवन में बंद दरवाज़ों के पीछे खड़गे की सख्त मीटिंग, बाहर नाराज़ विधायक-सेवादल में हंगामा

Spread the love

Chhattisgarh | Kharge’s strict meeting behind closed doors in Rajiv Bhawan, uproar among angry MLAs and Seva Dal outside

रायपुर, 7 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में रायपुर के राजीव भवन में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हो गया। वरिष्ठ नेताओं के भीतर जाते ही राजीव भवन का गेट बंद कर दिया गया, जिससे कई विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर ही रह गए। इसको लेकर नाराजगी खुलकर सामने आई।

बैठक में विधायक को रोका, सेवादल भड़का

खड़गे की बैठक में पहुंचे कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव को भी भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया। गेट बंद होने से कार्यकर्ता और पीसीसी के सदस्य भी बाहर रह गए, जिससे सेवादल कार्यकर्ता भड़क गए। मौके पर जमकर बहस और नारेबाजी हुई। बताया जा रहा है कि अंदर पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे।

खड़गे के तीखे तेवर – “मोदी ने तबाह किया छत्तीसगढ़”

सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा “जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। अडाणी-अंबानी जैसे लोग आकर छत्तीसगढ़ पर कब्जा कर रहे हैं। मोदी सरकार यहां की ज़िंदगी तबाह कर रही है। यहां के मुख्यमंत्री खुद परेशान हैं लेकिन कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस को बदनाम करने में लगी है “आकाश में चील उड़ती है तो ये भैंस दिखाकर डराते हैं। लेकिन हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।”

राहुल गांधी को पीएम बनने से रोकने की साजिश – खड़गे

खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस अधिवेशन को बाधित करने की साजिश रची थी और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए ED और IT का दुरुपयोग किया जा रहा है। “हमारे नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता कभी नहीं डरती और ना ही कांग्रेस पीछे हटेगी।”

सभा में दिखा उत्साह, खड़गे ने कहा – “अब इसे वोट में बदलो”

सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की, जिस पर खड़गे ने कहा “यह उत्साह अच्छा है, लेकिन इसे चुनाव में दिखाना होगा। नारेबाजी बाद में करना, अभी चुप बैठो।”

छत्तीसगढ़ से है खास रिश्ता – खड़गे

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विशेष स्थान है। “मेरी अध्यक्षता में रायपुर में अधिवेशन हुआ था, जिसमें 15 हजार डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। ये राज्य कांग्रेस की आत्मा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *