Chhattisgarh | महिलाओं के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
1 min readKeeping in view the health of women, a huge health camp was organized
रायपुर। आर्ना फाउंडेशन आल इंडिया प्रोफशनल कांग्रेस के तत्वावधान से 6 नवम्बर रविवार को महिलाओं के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
आर्ना फाउंडेशन की संचालिका अध्यक्षा रूना शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 नवम्बर को एस.बी.एच.ग्रुप साईं बाबा हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर के सहयोग से प्रातः10 बजे से सायं 4 बजे तक शिव शक्ति नवदुर्गा मंदिर, बसन्त पार्क महाबीर नगर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।इस दौरान महिलाओं को होने वाले बच्चेदानी, दूरबीन द्वारा जांच,ब्लड प्रेसर, शुगर जांच प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज समेत विभिन्न रोगों की जांच प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निः शुल्क किया गया साथ ही आँखो की जांच का जांच भी किया गया हर उम्र के लोग इस निशुल्क शिविर में आकर अपने आंखों का और महिलाएं एवं बच्चों ने अपनी जांच करवाया।
उन्होंने बताया कि उनके फाउंडेशन द्वारा इससे पूर्व भी स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर, ग्रीन कार्ड,भारतीय के लिए ब्यूटी पेजेंट,किये जा चुके है। इस शिविर मे 180 से अधिक लोगो ने निशुल्क सेवा प्राप्त की, विशेष रुप से कॉस्मेटोलॉजिस्ट रूना शर्मा, रोमा तिवारी, डॉ. शोभना राणा, सोमा शर्मा, मंगेश, प्रवाह अन्य लोग उपस्थित है।