Chhattisgarh | पत्रकार बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी राखी

Spread the love

Chhattisgarh | Journalist sisters tied Rakhi on the wrist of the Chief Minister

रायपुर, 10 अगस्त 2025. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इसे भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक बताया।

पुलिस लाइन हेलीपैड में पत्रकारिता जगत से जुड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु, जनसेवा में अटूट संकल्प और प्रगति की मंगलकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा “रायपुर की पत्रकार बहनों से अक्सर मुलाकात होती है, चर्चाएं होती हैं, सवाल-जवाब होते हैं, पर आज का दिन कुछ ख़ास था। इन बहनों ने अपने इस भाई की कलाई पर राखी का पवित्र धागा बांधकर जो प्रेम और विश्वास दिया, उसका मैं आभारी हूं। यह बंधन मुझे अपनी जिम्मेदारियों को और निष्ठा से निभाने की शक्ति देगा।”

उन्होंने सभी बहनों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामनाएं दीं और कहा कि यह पवित्र बंधन उन्हें जनसेवा में और अधिक निष्ठा व समर्पण के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *