Chhattisgarh | पत्रकार मुकेश चंद्रकार के परिवार को मिलेगी सहायता राशि – सीएम
1 min readChhattisgarh | Journalist Mukesh Chandrakar’s family will get financial assistance – CM
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार के नाम पर बीजापुर में पत्रकार भवन बनाने और उनके परिजनों को दस लाख रुपये की सहायता देने का बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री आज सुबह रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से बलरामपुर के ‘तातापानी संक्रांति परब’ में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। तातापानी जाने से पहले उन्होंने रायपुर के पत्रकारों से बातचीत की और इस दौरान यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के ओबीसी आरक्षण पर दिए गए बयानों का भी कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण पर राजनीति कर रही है, जबकि यह सब उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार हो रहा है। साय ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।