January 6, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पत्रकार मुकेश चंद्राकर 3 दिनों से लापता, अपहरण की आशंका में पुलिस की जांच तेज

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Journalist Mukesh Chandrakar missing for 3 days, police investigation intensifies on suspicion of kidnapping

बीजापुर। जिले के सक्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर पिछले 3 दिनों से लापता हैं। परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए CCTV फुटेज खंगालने के साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

1 जनवरी से लापता हैं मुकेश चंद्राकर –

1 जनवरी की शाम मुकेश चंद्राकर टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर घर से बाहर निकले थे। कुछ देर बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। रात तक घर नहीं लौटने पर उनके भाई युकेश चंद्राकर ने शहर के कई स्थानों पर तलाश की। जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस जांच में प्रगति –

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया है। CCTV फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

शाम तक स्थिति होगी स्पष्ट –

आईजी सुंदरराज पी ने कहा, “जांच में कुछ महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। एक संदिग्ध से पूछताछ जारी है। हमें उम्मीद है कि शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।”

परिजनों की बढ़ रही चिंता –

परिजनों और पत्रकार समुदाय ने मुकेश चंद्राकर की सुरक्षित वापसी की मांग की है। वहीं, पुलिस प्रशासन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *