Chhattisgarh | ‘Investor Connect’ program to be held in Ahmedabad on November 11
रायपुर, 10 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार का उद्योग एवं वाणिज्य विभाग 11 नवंबर को अहमदाबाद में “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य गुजरात के उद्योग जगत के साथ औद्योगिक साझेदारी को मज़बूत करना और दोनों राज्यों के बीच निवेश के नए अवसरों को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीतियों, निवेश-अनुकूल वातावरण, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर की विशेषताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी निवेशकों को टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल्स, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं और प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण वन-ऑन-वन बिजनेस मीटिंग्स रहेंगी, जिनमें उद्योगपति और राज्य सरकार के प्रतिनिधि प्रत्यक्ष रूप से संवाद करेंगे। इन चर्चाओं का केंद्र बिंदु होगा, औद्योगिक साझेदारी को मजबूत करना और छत्तीसगढ़ में निवेश को और सरल व तेज़ बनाना।
राज्य सरकार इस अवसर पर प्रमुख निवेशकों को “इनविटेशन टू इन्वेस्ट लेटर” भी प्रदान करेगी, जिससे परियोजना स्वीकृति और औद्योगिक सहयोग की प्रक्रिया और अधिक सहज बनाई जा सके।
गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बस्तर और रायपुर में सफल “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है, जिनसे अब तक ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने नवाचार, स्थायित्व और “ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस” पर जोर देते हुए खुद को भारत के तेजी से उभरते औद्योगिक केंद्रों में स्थापित किया है। राज्य में मैन्युफैक्चरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, फूड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मा जैसे क्षेत्रों में असीम संभावनाएँ हैं, जो निवेशकों के लिए इसे एक विश्वसनीय और आकर्षक गंतव्य बनाती हैं।
