Chhattisgarh | अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस ने छापा मारा

Chhattisgarh | International drug smuggling exposed, police raided
रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कबीरनगर थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नशे के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया और दो युवतियों समेत कुल 5 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों में मनमोहन सिंह, जसप्रीत कौर, दिव्या जैन, विजय मोटवानी और नितिन पटेल शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से नशे की तस्करी में सक्रिय था और राजधानी में बड़ी सप्लाई चेन तैयार की जा रही थी।
कबीरनगर थाना पुलिस इस पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा आज कर सकती है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।