July 31, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | अंतरजातीय विवाह बना सजा! DSP की शादी के बाद परिवार का गांव में बहिष्कार

Spread the love

Chhattisgarh | Inter-caste marriage becomes punishment! After DSP’s marriage, family boycotted in village

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरगुजा संभाग में पदस्थ डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह की अंतरजातीय शादी के बाद उनके परिवार का गांव में सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में एक अन्य जाति की युवती से पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह किया। लेकिन शादी के बाद गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और परिवार को सामाजिक तौर पर अलग-थलग कर दिया।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उनके भाई-बहनों को गांव में मानसिक उत्पीड़न और धमकियों का सामना करना पड़ा।

डीएसपी ने इस मामले की शिकायत कोटा थाना में दर्ज कराई। एडिशनल एसपी अर्चना झा द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए गए।

जिसके बाद पुलिस ने वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह मामला न केवल सामाजिक भेदभाव की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करता है कि जब एक उच्च अधिकारी को इस तरह की प्रताड़ना सहनी पड़ रही है, तो आम नागरिकों की स्थिति क्या होगी? फिलहाल, पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *