Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल पारदर्शिता की अभिनव पहल, अब आमजन देख सकेंगे दवा आपूर्ति और अस्पताल निर्माण की जानकारी

Chhattisgarh | Innovative initiative of digital transparency in Chhattisgarh’s health services, now common people will be able to see information about medicine supply and hospital construction
रायपुर, 28 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के निर्देशन और स्वास्थ्य मंत्री के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) द्वारा विकसित DPDMIS (Drug Procurement and Distribution Management Information System) पोर्टल को आम नागरिकों के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है।
इस पोर्टल के माध्यम से अब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और अन्य संस्थानों में दवाओं और चिकित्सीय उपकरणों की आपूर्ति, वितरण, स्टॉक की स्थिति तथा निर्माणाधीन अस्पताल भवनों की प्रगति की जानकारी रियल-टाइम में देखी जा सकेगी।
पोर्टल की मुख्य विशेषताएं –
दवा और उपकरण की खरीद : पोर्टल पर सभी निविदाएं, स्वीकृत आपूर्तिकर्ता और अनुबंध मूल्य सूची आम जनता के लिए उपलब्ध हैं।
वितरण प्रणाली : प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में दवाओं की डिलीवरी, स्टॉक और लंबित मांग की जानकारी रोजाना अपडेट की जाती है।
वाहन ट्रैकिंग : दवा वितरण में लगे वाहनों की लाइव लोकेशन और रूट की जानकारी भी नागरिकों के लिए सुलभ है।
अधोसंरचना निगरानी : निर्माणाधीन अस्पतालों की प्रगति, बजट और योजनागत जानकारी अब सार्वजनिक डैशबोर्ड पर उपलब्ध है।
CGMSC की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई ने बताया कि यह पोर्टल न केवल पारदर्शिता को सुदृढ़ करता है, बल्कि नागरिकों को यह जानने का अधिकार भी देता है कि उनके स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं में सार्वजनिक धन कहां और कैसे खर्च हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की दक्षता, भ्रष्टाचार नियंत्रण और जनविश्वास की बहाली में एक निर्णायक भूमिका निभाएगी। यह छत्तीसगढ़ में सुशासन और भविष्य की स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के लिए एक ठोस आधार बनेगा।