Chhattisgarh | Innocent Shambhavi, who was suffering from heart disease, got a new life, the government will bear the entire cost of treatment
रायपुर, 03 सितंबर 2025। बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के वरदली गांव की 11 वर्षीय शांभवी गुरला का मासूम सवाल – “पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” अब उम्मीद में बदल गया है। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली शांभवी पिछले तीन महीने से रियूमेटिक हार्ट डिजीज (RHD) से जूझ रही थी। आर्थिक तंगी से जूझते उसके पिता को रायपुर में इलाज का खर्च असंभव लग रहा था, लेकिन राज्य सरकार ने उनकी चिंता दूर कर दी है।
परिवार ने हिम्मत कर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मदद मांगी। मंत्री ने बच्ची से मुलाकात कर रायपुर के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट (ACI) में इलाज शुरू कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, “खर्च की चिंता मत करें, सरकार पूरी जिम्मेदारी लेगी।” इसके बाद शांभवी को रायपुर लाकर डॉ. स्मित श्रीवास्तव की टीम को सौंपा गया है।
मंत्री की इस पहल से बच्ची के माता-पिता की आंखों में आंसू और चेहरों पर राहत दोनों दिखाई दिए। शांभवी की मां ने भावुक होकर कहा – “मंत्री जी, आप हमारी बेटी को नया जीवन दे रहे हैं।”
अब जब इलाज की शुरुआत हो गई है, तो शांभवी के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। वह अपने पिता से बार-बार पूछती है – “पापा, मैं जल्दी खेल पाऊंगी ना?” और इस बार पिता की आंखों में चिंता नहीं, बल्कि उम्मीद की चमक है।

 
									 
			 
			 
			