September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सीएसआर के तहत खेल अकादमियों के संचालन के लिए उद्योग आए आगे, खेल अकादमियों से संवरेगा छत्तीसगढ़ में खेल परिदृश्य

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Industries come forward to run sports academies under CSR, sports academies will improve sports scenario in Chhattisgarh

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं को संवारने लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे है। पहली बार राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग खिलाड़ियों ने स्थानीय खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अब राज्य सरकार खेल अकादमियों के द्वारा राज्य के खेल परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। इसके लिए सीएसआर के तहत खेल अकादमियों के संचालन में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के उद्योग भी आगे आ रहे हैं।

इस तारतम्य में आज प्रदेश में स्थापित एवं प्रस्तावित विभिन्न खेलों की आवासीय खेल अकादमियों के संचालन हेतु उद्योग समूहों के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग रेणु जी. पिल्ले की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में सचिव खेल नीलम नामदेव एक्का, संचालक खेल श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं संयुक्त संचालक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरिश सक्सेना उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सम्पन्न छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में 15 जून 2022 को उद्योग समूहों के साथ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा खेल विभाग की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसमें उद्योगों से प्राप्त सहमति के आधार पर अकादमियों के संचालन हेतु 09 उद्योगांे के साथ आज मंत्रालय, नवा रायपुर में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भिलाई स्टील प्लांट, जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड, एन.एम.डी.सी लिमिटेड, श्री बजरंग पॉवर एण्ड इस्पात लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, भारत एल्यूमिनियम कं. लिमिटेड कोरबा, एस.ई.सी.एल. बिलासपुर, मे. गोपाल स्पंज एण्ड पॉवर लिमिटेड रायपुर और फिल इस्पात प्रा.लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में संबंधित उद्योगों द्वारा अपेक्षित कार्यवाहियों, अकादमी संचालन के संबंध में अनावर्ती तथा आवर्ती व्यय की जानकारी, अकादमी संचालन संबंधी आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त संचालक द्वारा सी.एस.आर. मद की राशि अंतरित करने हेतु निर्धारित डेडिकेटेड बैंक खाते की विस्तृत जानकारी भी उद्योगों को दी गई।

खेल विभाग के द्वारा अकादमी संचालन के प्रस्तावों पर उद्योग समूहों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड द्वारा नवा रायपुर में आवासीय शूटिंग अकादमी को पूर्ण रूपेण संचालन किया जाएगा। जिंदल द्वारा चिन्हित 05 एकड़ भूमि में प्रथम चरण के तहत शूटिंग रेंज एवं कार्यालय अधोसंरचनाएं तैयार कर, शूटिंग प्रशिक्षण एवं कॉम्पीटिशन प्रारंभ किये जाने पर सहमति दी गई तथा आगत समय में छात्रावास निर्माण भी किया जावेगा।

भिलाई स्टील प्लांट द्वारा नारायणपुर में मलखम्भ अकादमी स्थापना हेतु जनवरी 2023 में एम.ओ.यू. संपादित करने के लिये सहमति दी गई। एस.ई.सी.एल. लिमि. बिलासपुर द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बइतराई बिलासपुर में अधोसंरचना निर्माण कार्य हेतु सहमति दी गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमि. द्वारा आवासीय हॉकी अकादमी रायपुर के संचालन के लिये एम.ओ.यू. जनवरी 2023 तक करने एवं अकादमी माह मार्च 2023 तक प्रारम्भ करने हेतु सहमति दी गई है। श्री बजरंग पॉवर एण्ड इस्पात लिमि. द्वारा आवासीय एथलेटिक अकादमी रायपुर के संपूर्ण संचालन के लिये समूचित विचार करने की सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। मे. गोपाल स्पंज एण्ड पॉवर लिमि. रायपुर और फिल इस्पात प्रा.लिमि. तखतपुर द्वारा बहतराई बिलासपुर में कबड्डी बालिका अकादमी, हेतु वित्तीय सहयोग दिये जाने पर सहमति दी गई।

भारत एल्यूमिनियम कं. लिमि. कोरबा द्वारा प्रियदर्शिनी स्टेडियम कोरबा में आवासीय फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल एवं तैराकी अकादमी की स्थापना हेतु 01 दिसम्बर 2022 को एम.ओ.यू. का संपादन कर लिया गया है। जनवरी 2023 से अकादमी का संचालन प्रारंभ किये जाने की जानकारी उद्योग समूह द्वारा दी गई। उद्योगों के द्वारा राज्य के खेल अकादमियों के संचालन एवं वित्तीय सहयोग से राज्य के खिलाड़ियों को आधुनिक खेल प्रशिक्षण, शैक्षणिक सुविधाएं, आवास एवं भोजन की निःशुल्क सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *