Chhattisgarh | भारत के पैरा एथलीट्स ने रचा नया इतिहास, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई

Spread the love

Chhattisgarh | Indian para athletes created new history, Chief Minister Vishnudev Sai congratulated them.

रायपुर, 6 अक्टूबर 2025। नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के पैरा-एथलीट्स ने अपने अदम्य साहस और अथक मेहनत से नया इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य जीतकर देश का नाम विश्व मंच पर रोशन किया।

इस गौरवशाली उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भारतीय पैरा-एथलीट्स को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा,

“हमारे पैरा-एथलीट्स ने यह सिद्ध किया है कि जब संकल्प अडिग हो और मेहनत निरंतर, तब कोई भी मंज़िल असंभव नहीं। उनका यह प्रदर्शन देश के हर नागरिक में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरता है।”

मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि यह उपलब्धि ‘नए भारत की नई उड़ान’ का प्रतीक है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे देश, विशेषकर छत्तीसगढ़ को अपने पैरा-एथलीट्स पर गर्व है जिन्होंने दुनिया के सामने भारतीय जज़्बे की नई परिभाषा लिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *