Chhattisgarh Independence Day | छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त को ध्वजारोहण की पूरी रूपरेखा तय

Chhattisgarh Independence Day | The entire outline of flag hoisting on 15th August in Chhattisgarh has been decided
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेशभर में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सूची जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर, उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री इन जिलों में
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा, मंत्री दयालदास बघेल गरियाबंद, मंत्री केदार कश्यप बालोद, मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जशपुर, मंत्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर और मंत्री टंकराम राम वर्मा जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे।
सांसद और विधायक इन जिलों में
सांसद बृजमोहन अग्रवाल बलौदाबाजार, सांसद विजय बघेल बेमेतरा, सांसद संतोष पाण्डेय कवर्धा, सांसद चिंतामणी महाराज बलरामपुर, सांसद रूपकुमारी चौधरी महासमुंद, सांसद राधेश्याम राठिया सारंगढ़, सांसद कमलेश जांगड़े सक्ती, सांसद महेश कश्यप बीजापुर, सांसद भोजराज नाग कांकेर, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं विधायक पुन्नू लाल मोहले मुंगेली, विधायक धरम लाल कौशिक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, विधायक अमर अग्रवाल कोरिया, विधायक अजय चंद्राकर धमतरी, विधायक रेणुका सिंह मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, विधायक लता उसेंडी कोंडागांव, विधायक विक्रम उसेंडी नारायणपुर, विधायक राजेश मूणत मोहला-मानपुर-अं.चौकी, विधायक किरण देव दंतेवाड़ा और विधायक धरमजीत सिंह सुकमा में ध्वजारोहण करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को मुख्य अतिथियों की सूची के साथ निर्देश जारी कर दिया है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि स्वतंत्रता दिवस पर हर जिले में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता से भरे कार्यक्रम आयोजित हों, ताकि प्रदेशवासियों में समर्पण और गर्व की भावना और प्रबल हो।