December 5, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | राज्यपाल के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की 36 महिला नारी शक्ति को सम्मान

1 min read
Spread the love

In the program of the Governor, 36 women of Chhattisgarh were honored with Nari Shakti

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल अनुसुइया ऊइके ने छत्तीसगढ़ की 36 महिलाओं का विभिन्न क्षेत्रों में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया।

वही, कार्यक्रम के आयोजक अनिल जोत सिंघानी ने बताया कि महिलाओं को होम मेकर, सोशल, एक्टिविस्ट, कॉर्पोरेट, एंटरप्रेन्योर, प्रोफेशनल एवं स्पेशल कैटेगरी (सेल्फ डिफेंस ब्यूटी, फैशन) आदि क्षेत्रों में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल, विशेष अतिथि INH के हिमांशु द्विवेदी, विधायक विकास उपाध्याय, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक सकहु महासभा की ममता साहू, मैट्स यूनिवसिती के चांसलर गजराज पगारिया, पार्षद एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी एवं हाटल ‘सायाजी के जी. एम. आशु भटनागर जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नटराज क्लासिकल डांस इंस्टिट्यूट के बच्चों ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुती दी एवं विश्व सिंधि महिला संगम की सभी महिलाओं ने शपदली एवं सायाजी के डिप्टी जी. एम. आयुष चंदेल ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *